ड्रग्स की तस्करी को लेकर कर्नाटक सरकार सख्त, येदियुरप्पा बोले- किसी को भी बचाने का सवाल ही नहीं

BS Yediyurappa

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि मादक पदार्थोंके खिलाफ यह अभियान चल रहा है और किसी को बचाने का सवाल ही नहीं है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को सरकार द्वारा राज्य में मादक पदार्थों के तस्करों एवं नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि इस अपराध में शामिल किसी को बचाने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान चल रहा है और किसी को बचाने का सवाल ही नहीं है।’’ 

इसे भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर होगा बंद, 10 हजार से ज्यादा बिस्तरों की है क्षमता 

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘पहली बार देश में हमने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया है।’’ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारा इरादा नशे के खतरों को रोकना है जो युवाओं और छात्रों को नुकसान पहुंचा रहा है एवं अधिकारी इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। इससे पहले राज्य के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि मादक पदार्थ मामलों की जांच चल रही है और उन्होंने पुलिस महानिदेशक को नशे के खिलाफ पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया है। 

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु दंगे पर तथ्यान्वेषी कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा, पूर्व नियोजित और सांप्रदायिक रूप से प्रेरित था दंगा 

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में पुलिस ने कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और गांजा, एमडीएमए जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा हाल में की गई गिरफ्तारी से मादक पदार्थों के तस्करों का संबंध कथित तौर पर कन्नड फिल्म अभिनेताओं और संगीतकार से होने का खुलासा हुआ है। पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा की जांच के तहत अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और रेव पार्टी आयोजक विरेन खन्ना सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़