हरियाणा के गांवों में फैला कोरोना संक्रमण, खट्टर ने ग्राम पृथक-वास केंद्र बनाने का निर्देश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2021

चंडीगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही कोरोना वायरस के मरीजों में वृद्धि का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी उपायुक्तों को हर जिले में अगले दो दिनों में 50 या उससे अधिक गांवों (संक्रमण हॉटस्पॉट होने पर) में पृथक-वास केंद्र खोलने का निर्देश दिया। हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के चलते 165 लोगों की जान चली गयी। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 6,075 मरीजों ने जान गंवायी है।

इसे भी पढ़ें: असम में कोविड-19 से 71 और मौतें हुईं, एक दिन में 5,657 नए मामले आए

बुधवार को 12490 नये मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गयी। खट्टर ने उपायुक्तों से कार्रवाई रिपोर्ट विकास एवं पंचायत महानिदेशक कार्यालय को सौंपने को भी कहा। एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कदम उठाये जा रहे हैं कि हर कोविड-19 मरीज को उचित इलाज मिले। इसी सप्ताह उन्होंने कहा था कि यह बीमारी बस शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है बल्कि गावों में भी तेजी से पैर पसार रही है।

प्रमुख खबरें

बार-बार Nail Extension करवाना पड़ सकता है भारी, होते हैं ये 6 नुकसान

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका