कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में 19 और मौतें, संक्रमण के 762 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 19 लोगों की मौत हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 19 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 630 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 13,583 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में 6730 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस जांच की प्रक्रिया में एक नया प्रतिमान स्थापित किया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 19,387 टेस्ट हुए। हम बहुत जल्द ही 20 हजार जांच प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल करेंगे। प्रदेश में अब तक कुल छह लाख 42 हजार 833 टेस्ट हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई