कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट, हरियाणा में 414 तो पंजाब में 215 नए केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 414 नए मामले आए वहीं 10 और संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में संक्रमण के 215 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 11 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 के 64 नए मरीजों की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में कुल मामले 2,61,672 हो गए हैं और मृतक संख्या 2892 पहुंच गई है। हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3900 है जबकि 2,54,880 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 703 नए मामले, 28 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान


पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया है कि राज्य में कुल मामले 1,65,878 तक पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 5322 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में 3837 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 1,56,719 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। दोनों राज्यों की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि प्रदेश में कुल मामले 19,615 पहुंच गए हैं। यहां 316 संक्रमितों की मौत हुई हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है। बुलेटिन के मुताबिक, चंडीगढ़ में 362 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 18937 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

व्हाट्सएप के नए फीचर का टेस्टिंग जारी, यह फोटो और वीडियो पर प्रतिक्रिया देना आसान बनाता है

जब Modi के मन में MP है और एमपी के मन में मोदी हैं तब BJP इतनी टेंशन में क्यों है?

चुनावी प्रचार में बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत, सुरक्षाकर्मी ने सहारा देकर स्टेज से उतारा, बोले- बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे यह कुछ भी नहीं

Rohit Vemula की मां ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की मांग की