दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 703 नए मामले, 28 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Coronavirus
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 24 दिसंबर को सामने आए 1,063 मामलों को छोड़कर पिछले कई दिन से संक्रमण के मामलों की संख्या 1000 से कम बनी हुई है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 703 नए मामले सामने आए और यहां संक्रमण दर अब 0.83 प्रतिशत रह गई है। अधिकारियों ने बताया कि शहर में संक्रमण के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 6.24 लाख से अधिक हो गई तथा मृतक संख्या 10,502 हो गई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत थी। दिल्ली में 24 दिसंबर को सामने आए 1,063 मामलों को छोड़कर पिछले कई दिन से संक्रमण के मामलों की संख्या 1000 से कम बनी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: ICMR प्रमुख बलराम भार्गव की सलाह, उपचार में सावधानी जरूरी, नहीं तो वायरस के स्वरूप में हो सकता है बदलाव 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि शहर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 703 नए मामले सामने आए जिससे यहां अब कुल मामलों की संख्या 6,24,118 हो गई है। दिल्ली में फिलहाल उपचाराधीन मामलों की संख्या 6,122 है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़