कोरोना वायरस: जापान, दक्षिण कोरिया से आने वाले विमान यात्रियों की भी जांच होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2020

नयी दिल्ली। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार को हवाईअड्डों और एयरलाइनों से कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया से उड़ानों में आने वाले यात्रियों की एयरोब्रिज से बाहर आते ही जांच की जानी चाहिए। अभी तक सिर्फ चार देशों- थाईलैंड, सिंगापुर, चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों में ही कोरोना वायरस की जांच भारत में 21 चिह्नित हवाईअड्डों पर हो रही है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या 1,500 के करीब पहुंची

डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा, ‘चीन और हांगकांग के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और सिंगापुर से सीधे आने वाली सभी उड़ानों के यात्रियों की जांच एयरोब्रिज से बाहर आते ही तत्काल सुनिश्चित होनी चाहिए।’’ इसमें कहा गया है कि सभी हवाईअड्डों पर महत्वपूर्ण स्थानों पर उपयुक्त संकेतक लगाने की सलाह दी जाती है और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक यात्रियों से स्वघोषणा फॉर्म भराए जाएं।

इसे भी देखें: कोरोना वायरस या चीन का जैविक हथियार 

प्रमुख खबरें

पुलिस हिरासत से भागा खुंखार अपराधी, दिल्ली के लोधी कॉलोनी में हत्या के आरोप में थाने में बंद था

Sikkim Elections 2024: पूर्व सीएम चामलिंग ने राज्य में लगाया कुशासन का आरोप, कहा- यह आखिरी मौका

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए

जयशंकर ने किया पश्चिमी देशों के दबाव का जिक्र, फिर भी...क्यों रूस नहीं भूल पाएगा ये अहसान?