ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की तादाद 28,000 से पार, अब तक 154 मरीजों की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 28,000 के पार हो गई। वहीं सात और मरीजों की मौत के बाद इस खतरनाक वायरस की वजह से कुल 154 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 1,215 नए मामले सामने आने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 28,107 है। वहीं नए मामले राज्य के 30 में से 28 जिलों से सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा सरकार का कलेक्टर को आदेश, टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किए बिना कोरोना संदिग्ध का करें अंतिम संस्कार 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि संपर्कों का पता लगाया जा रहा है और उसके बाद वाले कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य के चार जिलों में सात लोगों की मौत हुई। गंजाम में तीन लोगों की मौत हुई जबकि रायगढ़ा जिले में दो लोगों की मौत हुई और खुर्दा तथा कटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

प्रमुख खबरें

मां को ढाल बनाने पर बड़े भाई ने अजित दादा को सुनाई खरी-खरी, कहा- दीवार फिल्म का डायलॉग...

मुसलमानों को मिले पूरा आरक्षण, लालू के बयान पर मोदी बोले- कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मंशा का हुआ खुलासा

LokSabha Elections 2024: बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी किसे पहुचायेंगे फायदा किसका करेंगे नुकसान

Vladimir Putin ने रूसी राष्ट्रपति के रूप में अपना पांचवां कार्यकाल शुरू किया