झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों की मतगणना शुरू हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2019

रांची। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर मतगणना शुरू हुई। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश में 24 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी।

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने बताया कि चंदनकियारी विधानसभा के लिए सबसे कम 12 राउंड और चतरा विधानसभा सीट के लिए 28 राउंड में मतगणना पूरी होगी। पांच चरणों के चुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 81 सीटों के लिए 1215 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Exit Poll: रघुवर नहीं रच पाएंगे इतिहास, परंपरा रहेगी बरकरार

राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर किसी भी कर्मी को मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर मनाही है। सीसीटीवी कैमरे से वज्रगृह पर नजर रखी जा रही है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मोबाइल ऐप पर चुनाव परिणाम देखे जा सकते हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध इस ऐप पर सोमवार सुबह आठ बजे से झारखंड विधानसभा के परिणाम देखे जा सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu

Uttar Pradesh के Bhadohi में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

Jamshed Ji Tata Death Anniversary: जमशेद जी टाटा के तीन सपने रह गए थे अधूरे, ऐसे खुद को किया था स्थापित

Ballia में नाबालिग छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज