Jharkhand Exit Poll: रघुवर नहीं रच पाएंगे इतिहास, परंपरा रहेगी बरकरार

jharkhand-exit-poll-raghuvar-will-not-be-able-to-create-history-tradition-will-remain-intact
अभिनय आकाश । Dec 20 2019 7:49PM

झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए। पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे।

झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जिसके बाद तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किए गए। जिसमें रघुवर सरकार की वापसी नहीं दिख रही है। एग्जिट पोल में हेमंत सोरेन और कांग्रेस की महागठबंधन को बहुमत मिलने की बात बताई जा रही है। हालांकि चुनाव परिणाम 23 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद आएगा। फिलहाल झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। इस बार रघुवर दास के सामने अपनी सरकार बचाने की चुनौती है, तो विपक्ष सत्ता में वापसी करने को बेचैन है। झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए। पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे। झारखंड में पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 17, चौथे चरण में 15 और पांचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए गए। इस बार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं।

इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए कुल 70.87 प्रतिशत मतदान

  • इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में भाजपा को 22-32 सीटें और कांग्रेस-झामुमो नीत महागठबंधन को 38-50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं अन्य को 10-16 सीटें मिलती दिखाई दे रही है।
  • प्रभासाक्षी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 28-35 सीटें और कांग्रेस-झामुमो नीत महागठबंधन को 35-42 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़