ट्रंप के दौरे के दौरान माकपा करेगी विरोधी प्रदर्शन: येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2020

भुवनेश्वर। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के समय प्रदर्शन करेगी क्योंकि वह भारत के हितों की कीमत पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए आ रहे हैं। येचुरी ने कहा कि 24 - 25 फरवरी के अपने दौरे के दौरान ट्रंप जहां भी जाएंगे वाम दल के कार्यकर्ता उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली हो या गुजरात, पार्टी के कार्यकर्ता निश्चित तौर पर प्रदर्शन करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: वामदलों ने कम कर अदायगी पर मोदी को घेरा, आंकड़ों का अनादर करने का लगाया आरोप

माकपा नेता ने कहा कि दो चीजों के लिए प्रदर्शन होगा। सीएए विरोधी रैली के इतर येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह खोलने के लिए अमेरिका दबाव बना रहा है और (नरेंद्र) मोदी सरकार घुटने टेक रही है। सीएए, अनुच्छेद 370 और अन्य मुद्दों पर मोदी को समर्थन के बदले में वे (ट्रंप) ऐसा फायदा चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक हाथ से दो-एक हाथ से लो वाला संबंध है, जो कि भारत के हित में नहीं है। इसके अलावा, हम अपनी अर्थव्यवस्था को तबाह करते हुए अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गति देने के वास्ते अमेरिकी सैन्य उपकरण खरीदने के लिए अरबों डॉलर खर्च करेंगे। ’’ रसोई सिलेंडर कीमतों में वृद्धि को लेकर एक सवाल पर माकपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन कर रही है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा