गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के 2 बाहुबली प्रत्याशी के समर्थकों में चले लाठी-डंडे

By सत्य प्रकाश | Feb 02, 2022

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार के दौरान सपा व भाजपा के समर्थकों में जमकर नोकझोंक हुई। इसके साथ ही वाहनों पर पथराव भी किए गए। जिसके बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के साथ ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे की भव्यता के लिए प्रदेश सरकार से मांगी गई जमीन

अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है। क्योंकि इस क्षेत्र में दो बाहुबली वह दबंग नेता विधानसभा के चुनाव में आमने-सामने हैं। समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक अभय सिंह को टिकट दिया गया है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी चुनाव लड़ रही है। दौरान प्रचार प्रसार में निकले समर्थकों के बीच दो बार आमने सामने होने के साथ जमकर नोकझोंक हुई और पत्थरबाजी भी की गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है तो वहीं अब भाजपा और सपा के समर्थकों के बीच माहौल भी गर्म दिखाई दे रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर 21 ब्राह्मणों ने शुरू किया अनुष्ठान 

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व विधायक अभय सिंह ने प्रशासन पर सत्ता पक्ष के पक्षधर होने का आरोप लगाया है। और उनके द्वारा प्रचार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है वहीं कहा कि पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों को प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है कि उनके लोगों के द्वारा हमारी वाहनों पर कल रात्रि हमला किया गया था। और पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है हमें प्रचार और मीटिंग को को करने पर अवरोध उत्पन्न किए जा रहे हैं मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। और हमारे वाहनों को रोका गया है।

 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के साथ ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे की भव्यता के लिए प्रदेश सरकार से मांगी गई जमीन 

तो वहीं भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने गोसाईगंज के बाहुबली नेता व सपा के उम्मीदवार पर आरोप लगाया है कि सपा प्रत्याशी अभय सिंह व उनके समर्थकों पर भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों पर हमले किये जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं वही बताया कि महाराजगंज के कनकपुर के पास भाजपा नेता विकास सिंह पर व बीकापुर क्षेत्र के रामनगर में भाजपा नेता श्याम जी दुबे पर भी देर रात्रि हमला भी किया गया। जिसको लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है तो वही हुई घटना को लेकर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के वाहनों पर लाठी- डंडे रखे थे।

प्रमुख खबरें

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी

गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम