कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया CRPF, AIIMS को एक लाख सर्जिकल मास्क दान में दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मंगलवार को एम्स के कर्मचारियों के उपयोग के लिए एक लाख सर्जिकल मास्क सौंपे। अधिकारियों ने कहा कि तीन स्तरीय मास्क को राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीएफ के एक केंद्र में अर्द्धसैनिक बल के परिवार कल्याण संगठन द्वारा तैयार किया गया है। देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल ने देश भर में न केवल अपनी इकाइयों बल्कि दूसरे संगठनों में आपूर्ति के लिए मास्क बनाने वाला स्वचालित मशीन लगाया था।

इसे भी पढ़ें: PRSI,भोपाल ने फेसबुक लाइव के जरिए मनाया राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस,एम्स डायरेक्टर ने कहा कोरोना काल में जनसंपर्क की अहम भूमिका

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सा अधीक्षक डी. के. शर्मा ने बल को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘तीन स्तरीय सर्जिकल फेस मास्क अग्रिम मोर्चा के स्वास्थ्य कर्मियों के जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जो कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारे महत्वपूर्ण संसाधन हैं।’’ बल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि यह प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के प्रति हमारा योगदान है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एम्स को नि:शुल्क मास्क दिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Health Tips: कब्ज से राहत पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, पेट के साथ आंतों की होगी सफाई

1 करोड़ के इनामी नक्सली रामधेर मज्जी ने गिरोह के साथ किया सरेंडर, MMC ज़ोन हुआ नक्सल मुक्त

Parliament Winter Session: वंदे मातरम् के 150 साल पूरे, लोकसभा में 10 घंटे चलेगी चर्चा

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा