PRSI,भोपाल ने फेसबुक लाइव के जरिए मनाया राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस,एम्स डायरेक्टर ने कहा कोरोना काल में जनसंपर्क की अहम भूमिका

PRSI Bhopal
दिनेश शुक्ल । Apr 21 2020 9:47PM

डॉ. सरमन सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर पूरे विश्व में जैसे सूचनाएं द्रुत गति से पहुँची है, इसे देखते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने तेजी से फैलते संदेशों को लेकर एक नया नाम दिया है इन्फोडेमेक्स। डॉ. सिहं ने सोशल मीडिया पर जिनोफोबिया यानि दुष्प्रचार वाली खबरों को लेकर चिंता व्यक्त की

भोपाल। राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के मौके पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी भोपाल द्वारा आयोजित व्याख्यान में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर एम्स भोपाल के डायरेक्टर प्रो. डॉ. सरमन सिंह ने फेसबुक लाइव के जरिए अपना व्याख्यान दिया। इस मौके पर उन्होनें कोरोना काल में जनसंपर्क की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोशल मीडिया इस दौर में जनसंपर्क का एक सशक्त साधन बना है। जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिले है। डॉ. सरमन सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर पूरे विश्व में जैसे सूचनाएं द्रुत गति से पहुँची है, इसे देखते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने तेजी से फैलते संदेशों को लेकर एक नया नाम दिया है इन्फोडेमेक्स। डॉ. सिहं ने सोशल मीडिया पर जिनोफोबिया यानि दुष्प्रचार वाली खबरों को लेकर चिंता व्यक्त की उन्होने कहा कि ससे समाज में नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होनें कहा कि जिनोफोबिया के द्वारा समाज में एक तरह की नफरत फैलान की कोशिश की गई है जिसके कई दुष्परिणाम सामने आए है। डॉ. सरमन सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से जारी की गई खबरों को ही प्राथमिका दे और उसे ही आगे प्रसारित करना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: सत्ता के खेल में उलझा मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय

कोरोना संक्रमण रोकने में जनसंपर्क के माध्यम से जो कार्य किए गए है। चाहे वह सरकारी सूचनाएं हो या फिर कोई ऐसी जानकारी जो हर एक व्यक्ति तक पहुँचाना जरूरी हो, उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जनसंपर्क ने कोरोना महामारी के दौरान पहुँचाते हुए अपनी महती भूमिका निभाई है। प्रधानसमंत्री, मुख्यमंत्री या फिर सक्षम अधिकारीयों द्वारा कोरोना को लेकर दिए गए संदेशों और जानकारीयों को आम लोगों तक पहुँचाने में जनसंपर्क ने सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुचाया है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी कई तरह के संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से ही आम जन तक जनसंपर्क विभाग ने द्रुत गति से पहुँचाए है। जिससे कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय लोगों को मिले है। 

जनसंपर्क के माध्यम से जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल में लोगों तक सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ है। उसके लिए केन्द्र और राज्यों के जनसंपर्क विभाग ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसके लिए डॉ. सरमन सिंह ने उनको बधाई भी दी। डॉ. सरमन सिंह अपने फेसबुक लाइव द्वारा दिए गए व्याख्यान में कोरोना संक्रमण से बचाव के कई उपाय बताए। डॉ. सरमन ने कहा कि सबसे पहले तो लोगों को तनाव से बचना चाहिए, घबराए नहीं और संयम रखे। इसी के साथ हाई प्रोटीन डाइट ले तथा साफ-सफाई का ध्यान रखे, साथ ही 6 से 7 घंटे नींद ले। तुसली और अश्वगंधा जैसी औषधियों का सेवन करते रहे ताकि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढी रहे। पब्लिक रिसेशन्स सोसायटी भोपाल द्वारा फेसबुक लाइव पर आयोजित व्याख्यान के दौरान कई श्रोताओं ने अपने सवाल भी रखे जिसका डॉ. सरमन सिंह ने जवाब दिया। जिसमें कोरोना संक्रमण और उसके बचाव सहित इसके इलाज को लेकर श्रोताओं ने अपने प्रश्न किए। 

इसे भी पढ़ें: रैपिड टेस्ट किट में मिली शिकायतें, राज्य दो दिन तक इनका इस्तेमाल न करें: आईसीएमआर

पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी भोपाल के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि, हर साल राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर पब्लिक रिलेश्न्स सोसायटी, भोपाल द्वारा आयोजित किए जाने वाले व्याख्यान और जनसंपर्क सम्मान का कार्यक्रम कोरोना संक्रमण की वजह से सार्वजनिक रूप से आयोजित नहीं हो पाया है। जिसको फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित किया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कोरोना जैसी महामारी से लोग सुरक्षित रहे। इसी को देखते हुए एम्स भोपाल के डायरेक्टर प्रो. डॉ. सरमन सिंह ने कोरोना संक्रमण के बचाव में जनसंपर्क की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होनें फेसबुक लाइन के माध्यम से लोगों के प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश की गई साथ ही कोरोना से जुड़े की सवालों के उत्तर लोगों को इस व्याख्यान माला के माध्यम से मिले। फेसबुक लाइव पर आयोजित पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भोपाल के इस कार्यक्रम के अंत में सोसायटी के सचिव संजीव गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने सभी श्रोताओं और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।    

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़