कर्नाटक में CRPF जवान से बदसलूकी करने वाला उप-निरीक्षक निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2020

बेलगावी । कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक सीआरपीएफ जवान से बदसलूकी के मामले में एक पुलिस उप-निरीक्षक को निलंबित किया गया है। कुछ दिन पहले ही अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों ने राज्य पुलिस प्रमुख के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सदालगा पुलिस थाने से संबद्ध अनिल कुमार को सांबा गांव में कोबरा कमांडो सचिन सांवत से जुड़े मामले में निलंबित किया गया। पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान को 23 अप्रैल को कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए सांवत अपने दोस्तों के साथ बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर बैठा था, जिस पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जतायी थी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के मामले 11 दिन में हो रहे हैं दोगुने, मृत्युदर 3.2 प्रतिशत: स्वास्थ्य मंत्रालय 

इसके बाद सामने आए एक वीडियो में दिखाया गया कि पुलिस कांस्टेबल सांवत को पीट रहे हैं और उसे हथकड़ी पहनाकर नंगे पैर थाने ले गए। इसके बाद सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अरोड़ा ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था, जिसके बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए थे।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा