J&K के शोपियां में छुट्टी से लौट रहे CRPF जवान पर आतंकियों चलाई गोलियां, अस्पताल ले जाते वक्त हुए शहीद

By अनुराग गुप्ता | Mar 12, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक और कायराना हरकत को अंजाम दिया। आपको बता दें कि शोपियां के छोटेपोरा गांव में आतंकवादियों ने छुट्टी से वापस लौट रहे सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। 

इसे भी पढ़ें: J&K के गुरेज में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की हुई मौत 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां निवासी सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद दोही पर गोलियां चलाईं। जिनकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया और शहीद हो गए। जिसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च अभियान शुरू किया है।

बाल-बाल बचे थे सरपंच

इससे पहले आतंकवादियों ने पुलवामा में सरपंच को निशाना बनाते हुए गोलियां दागी थी मगर वो बच गए और फिर स्थानीय लोग वहां पर पहुंच गए। जिसके बाद आतंकवादी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी की गई 

वहीं कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अडूरा इलाके में रात करीब 8:50 बजे आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर को उनके घर के पास में गोली मारी। जिसके तुरंत बाद सरपंच को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा