बेबी एबी ने खेली तूफानी पारी, 19 गेंदों पर ठोका पचासा, अजिंक्य रहाणे की बराबरी की

By Kusum | May 25, 2025

आईपीएल 2025 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तूफानी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शुभमन गिल की टीम के खिलाफ यानी गुजरात टाइटंस के खिलाफ गजब की पारी खेली। ब्रेविस की इस पारी के दम पर सीएसके के स्कोर 230 रन पहुंच गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ब्रेविस की बल्लेबाजी देखने लायक थी और इस मैच में सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक लगाया। 


इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बना डाले। सीएसके के लिए लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और इसी के दम पर इस टीम ने गुजरात के खिलाप बड़ा स्कोर दिया। इस सीजन में पहली बार सीएसके ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की। 


 इस मैच में गुजरात के खिलाफ ब्रेविस ने 23 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों के साथ 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। अब वो सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मोइन अली और अजिंक्य रहाणे के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। सीएसके के लिए आईपीएल में सबे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रैना हैं जिन्होंने ये कमाल 16 गेंदों पर किया था। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील