डी-मार्ट ने फरीदाबाद में दिल्ली एनसीआर का अपना दूसरा स्टोर खोला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2021

नयी दिल्ली। खुदरा सामान की बड़ी श्रृंखला चलाने वाली डी-मार्ट ने हरियाणा के फरीदाबाद में अपना नया स्टोर खोला है। यह कंपनी की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गाजियाबाद के बाद दूसरी दुकान है। डी-मार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमाट्र्स लि. ने फरीदाबाद के बीपीटीपी पार्कलैंड में अपना यह स्टोर खोला है।यह 94 हजार वर्ग फुट में फैला है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़कर 2570 हुए, राज्य सरकार शुरू करेगी अभियान

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अन्य दुकानों की तरह गाजियाबाद स्थित डी-मार्ट स्टोर भी लोगों की खरीदारी के लिये पसंदीदा जगह के रूप में उभरा है। फरीदाबाद में नया डी-मार्ट स्टोर भी एक ही जगह पर सभी जरूरी सामान उपलब्ध होने का वादा करती है।’’ राधाकृष्ण दमानी एंड फैमिली ने 2002 में डी-मार्ट की शुरूआत की थी। यह सुपरमार्केट की श्रृंखला है। कंपनी फिलहाल 11राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में काम कर रही है।

प्रमुख खबरें

Jaunpur: धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्‌डी का BSP ने काटा टिकट, मायावती ने इस नेता पर जताया अपना भरोसा

भाजपा ने दो चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया, मप्र की सभी 29 लोकसभा सीट पर जीतेगी: VD Sharma

Mexico : कुएं से मिले तीन शवों की पहचान की गई, दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक

Motilal Nehru Birth Anniversary: देश के अमीर वकीलों में होती थी मोतीलाल नेहरु की गिनती, आजादी में निभाई अहम भूमिका