मुजफ्फरनगर में दलित व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2025

मुजफ्फरनगर जिले के शाहदाबर गांव में बुधवार को 35 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमित बाल्मीकि नाम के व्यक्ति के शव को बुढाना पुलिस थाने के अंतर्गत शाहदाबर गांव से बरामद किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

मृतक के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अमित बाल्मीकि घर लौट रहा था, तभी बुधवार सुबह छविंदर नामक एक संदिग्ध ने उस पर हमला करके चाकू घोंप दिया।

पुलिस ने बताया कि उसने छविंदर की तलाश शुरू कर दी है, जो अभी फरार है। सीओ ने बताया कि घटना के बाद शाहदाबर गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में