दाऊद की बहन हसीना पारकर का फ्लैट 1.80 करोड़ रू में हुआ नीलाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2019

मुंबई। भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का एक फ्लैट सोमवार को 1.80 करोड़ रूपये में नीलाम कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह फ्लैट दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में है और इसकी नीलामी यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान सभागार में तस्करी की रोकथाम संबंधी अधिनियम एसएएफईएमए के तहत की गई। 600 वर्ग मीटर वाले इस फ्लैट के नए मालिक का नाम गोपनीय रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: वर्ष 2021 तक भारत के शीर्ष-10 मीडिया बाजारों में एक होने की उम्मीद

उन्होंने बताया कि नए मालिक ने सीलबंद निविदा प्रकिया में भाग लिया और वह अधिकतम बोलीकर्ता (1.80 करोड़ रूपये) रहा। यह फ्लैट, उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कुर्क किया गया था। हसीना पारकर, दाऊद के 11 भाई बहनों में सबसे छोटी है। उनकी 2014 में मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: DLF के QIP को दोगुना अभिदान, 3,200 करोड़ रुपये जुटाने में मिलेगी मदद

हसीना के पति इस्माइल पारकर की कथित तौर पर दाऊद के विरोधी अरूण गवली गिरोह के लोगों ने हत्या कर दी थी। इस्माइल की मौत के बाद हसीना ने अपने भाई दाऊद का संगठित अपराध का कारोबार संभाला। दाऊद अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित हो चुका है और माना जाता है कि वह इन दिनों पाकिस्तान में रह रहा है।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी