By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024
कौशांबी। कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा के एक छात्र का शव रविवार को घर में फंदे पर लटकता पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सराय अकिल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनीत सिंह ने बताया कि सराय अकिल कस्बे के गांधीनगर वार्ड में सुजीत कुमार (18)आज सुबह अपने घर से थोड़ी दूर पर बने अपने दूसरे घर में गया था तथा जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
एसएचओ ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन किसी पर हत्या का शक जाहिर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सुजीत के पिता मदन लाल की बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो चुकी है। सुजीत की मां सुनीता के हवाले से उन्होंने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद उसके चाचा अरविंद ने उसे गोद ले लिया था तथा वही उसकी परवरिश करता था। अरविंद नगर पंचायत सराय अकिल में सफाई कर्मी है।