1984 बैच के अधिकारी दीपक कुमार बने बिहार के नये मुख्य सचिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2018

पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के अधिकारी दीपक कुमार को बिहार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि कुमार 31 मई , 2018 से अपना कार्यभार संभालेंगे। कुमार को कुछ ही हफ्तों पहले विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था। वह वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से पदभार ग्रहण करेंगे, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

कुमार के पदोन्नति के बाद अब 1985 बैच के आईएएस अधिकारी शशि शेखर शर्मा को राज्य का नया विकास आयुक्त बनाया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, शर्मा की नियुक्ति भी 31 मई से प्रभावी होगी। उसमें कहा गया कि शर्मा वर्तमान में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के महानिदेशक के तौर पर अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, जो उनके पास बना रहेगा।

अधिसूचना के मुताबिक, 1985 बैच के आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। जीएएडी ने नौ अन्य आईएएस अधिकारियों की नियुक्तियां और स्थानांतरण के बारे में अधिसूचना जारी की है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah