Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के साथ 'लव और वॉर' में नजर आएंगी Deepika Padukone, चर्चाओं का दौर शुरू, जानें क्यों?

By एकता | Jan 23, 2025

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल एक साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग चल रही है। इन सबके बीच एक अफवाह फैली है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के IMDb पेज पर कास्ट में दीपिका का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: अपनी दोस्त की सगाई में गई थीं Malaika Arora, उनके एक्स-बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor भी वहां पहुंचे


फिल्म 'लव एंड वॉर' के IMDb पेज पर एक अपडेट आया, जिसमें दीपिका का नाम 'कैमियो अपीयरेंस' के साथ कास्ट में सबसे ऊपर है। उनके बाद फिल्म के मेन लीड आलिया, रणबीर और विक्की हैं। आपको बता दें, पिछले साल चर्चा में रहे ओरी भी फिल्म का हिस्सा हैं। वह फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।


इसे भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में दोषी पाए गए Ram Gopal Varma, अंधेरी कोर्ट ने सुनाई तीन महीने की सजा


अगर दीपिका के लव एंड वॉर का हिस्सा होने की अफवाह सच होती है, तो इसका मतलब यह होगा कि एक्ट्रेस 7 साल से ज्यादा के अंतराल के बाद भंसाली के साथ काम करेंगी। एक्ट्रेस ने आखिरी बार भंसाली के साथ फिल्म पद्मावत (2018) में काम किया था। इसके अलावा, 'लव एंड वॉर' में दीपिका और उनके पूर्व प्रेमी रणबीर के बीच 3 साल से अधिक समय के बाद ऑन-स्क्रीन पुनर्मिलन भी होगा। दीपिका ने रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा (2022) में कैमियो किया। इससे पहले, दोनों अभिनेताओं ने इम्तियाज अली की तमाशा में स्क्रीन स्पेस साझा किया था, जो 2015 में रिलीज़ हुई थी।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय