रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इंडोनेशियाई समकक्ष से की टेलीफोन पर बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2021

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने इंडोनेशियाई समकक्ष जनरल प्राबोवो सुबियांतो से टेलीफोन पर बात की और दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक भागीदारी के संदर्भ में द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सिंह ने इस बातचीत को ‘‘सार्थक और सारभूत’’ करार दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री जनरल प्राबोवो सुबियांतो से आज बात की।

इसे भी पढ़ें: सेना के करिश्‍माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया: राजनाथ सिंह

हमने द्विपक्षीय रक्षा विषयों पर सार्थक और सारभूत चर्चा की।’’ सिंह ने कहा, ‘‘भारत समग्र रणनीतिक भागीदारी के तहत इंडोनेशिया के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ भारत और इंडोनिशया के बीच पिछले कुछ वर्षों में खासकर समुद्री क्ष्रेत्र में रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग काफी मजबूत हुआ है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई