दिल्ली में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में, न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2025

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। पिछले 24 घण्टे में शहर में बारिश नहीं हुई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 82 प्रतिशत रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 139 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 से 100 के बीच संतोषजनक , 101 से 200 के बीच मध्यम , 201 से 300 के बीच खराब , 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

प्रमुख खबरें

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav

Prabhasakshi NewsRoom: Putin को Toyota Fortuner में यात्रा करवा कर Modi ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को तगड़ा जवाब दे दिया