By अनुराग गुप्ता | Oct 14, 2021
नयी दिल्ली। कोरोना महामारी ने देशभर में हाहाकार मचाया हुआ था लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है और राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में भी कमी आई है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर छठ उत्सव के आयोजन के लिए अनुमति देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड की स्थिति बेहतर है। मेरे विचार से हमें सभी कोविड निर्देशों का पालन करते हुए छठ पूजा की अनुमति देनी चाहिए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों ने उचित पाबंदियों के साथ छठ मनाने की अनुमति दी है लेकिन दिल्ली में अभी छठ पूजा की अनुमति नहीं है। डीडीएमए ने 30 सितंबर को संक्रमण के खतरे को देखते हुए नदी के किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी थी।