बटला हाउस एनकाउंटर मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी आरिज खान दोषी करार

By अनुराग गुप्ता | Mar 08, 2021

नयी दिल्ली। बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की साकेत अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। हालांकि अभी सजा का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि  अदालत ने इस मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में अदालत आरिज खान को 15 मार्च को सजा सुनाएगी। साल 2008 में बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद से आरिज खान फरार चल रहा था जिसे 2018 में नेपाल से गिरफ्तार किया गया था। 

इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान पर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई और राज्यों में बॉम ब्लास्ट करने का आरोप है। बताया जाता है कि 13 सितंबर 2008 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जयपुर और अहमदाबाद में जो धमाके हुए थे उनमें आरिफ खान शामिल था और इन धमाकों में करीब 165 लोगों की मौत हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन धमाकों के कुछ दिन बाद बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर पहुंची और फिर एनकाउंटर हुआ। इसमें इंस्पेक्टर मोहन शर्मा शहीद हो गए थे।

एनकाउंटर के बाद से आरिज खान फरार चल रहा था जिसे दिल्ली की साकेत अदालत ने दोषी ठहराया है।  

इसे भी देखें:  Batla House Encounter की Real कहानी

प्रमुख खबरें

CM Arvind Kejriwal की पत्नी को नहीं मिली मुलाकात की इजाजत, आतिशी कुछ देर में करेंगी मुलाकात

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बना है, तो जान लें इसके हानिकारक परिणाम

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट