दिल्ली सरकार का नया आदेश, ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

By अनुराग गुप्ता | Jan 08, 2021

नयी दिल्ली। ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए यह जानकारी काफी अहम है। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों का दिल्ली के हवाई अड्डे पर कोरोना टेस्ट (आरटी-पीसीआर) किया जाएगा। हर यात्री को यह टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा और इसका खर्चा भी उन्हें ही उठाना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत में 82 हुई ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या 

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली सरकार के इस फैसले की प्रति ट्वीट की है। जिसके मुताबिक ब्रिटेन से आने वाला यात्री यदि कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में रखा जाएगा। वहीं, नेगेटिव पाए जाने वाले व्यक्ति को सात दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किया जाएगा और फिर उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में भी रहना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक जारी रहे प्रतिबंध 

बता दें कि ब्रिटेन की फ्लाइटो पर लगी पाबंदी समाप्त हो चुकी है और शुक्रवार को एयर इंडिया की फ्लाइट भी दिल्ली में लैंड कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में 256 यात्री भारत आए हैं। जबकि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइटों पर 31 जनवरी तक के लिए पाबंदी लगा दी जाए। लेकिन, ऐसा नहीं होने पर उन्होंने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य टेस्ट करवाने का आदेश जारी कर दिया है।

प्रमुख खबरें

कसाब को सजा करवाई इसलिए मुझे देशद्रोही बता रहे? Congress नेता Vijay Namdevrao के दावे पर उज्जवल निकम ने किया पलटवार

Uttar Pradesh: कांग्रेस और सपा के डीएनए में है राम द्रोह, इंडी गठबंधन पर CM Yogi का बड़ा वार

Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा

T20 Word Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, जानें विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर क्या कहा?