भारत में 82 हुई ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या

covid-19

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 82 हो गई है।इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों को पृथक-वास में अलग कमरे में रखा जा रहा है।

नयी दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या भारत में 82 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या छह जनवरी तक 73 थी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘नोवेल कोरोना वायरस के सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए नए स्वरूप से पीड़ित लोगों की संख्या 82 है।’’ इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों को पृथक-वास में अलग कमरे में रखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में बढ़ी ठंड, सामान्य तापमान घट कर 9 डिग्री पहुंचा

उनके करीबी संपर्कों को भी पृथक-वास में रखा जा रहा है। उनके सहयात्रियों, परिजन और अन्य का पता लगाने का काम शुरु कर दिया गया है तथा अन्य नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिग चल रही है। ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामले डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी सामने आ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़