पीजी परीक्षा में शामिल होने के लिए अजय चौटाला को पैरोल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2017

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेल में बंद इनेलो नेता अजय चौटाला को पीजी डिप्लोमा की परीक्षा में शामिल होने के लिए आज उन्हें पैरोल की मंजूरी दे दी। यह परीक्षा 12 जुलाई तक चलनी है। न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार ने तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तारीख पर उपस्थित होने के लिए चौटाला के आवेदन को मंजूरी दी। शिक्षकों की भर्ती घोटाला के मामले में वह 10 साल कारावास की सजा भुगत रहे हैं।

 

अदालत ने कहा, दोषी चार से आठ जुलाई को पैरोल पर रहेगा और नौ जुलाई को समर्पण करेगा। वह फिर से 11-12 जुलाई को बाहर रहेंगे और 13 जुलाई को जेल अधिकारियों के समक्ष समर्पण करेंगे। अदालत ने वकील अमित साहनी के माध्यम से दायर याचिका पर सुनवायी करते हुए यह निर्देश दिया। आवेदन में उन्होंने 28 जून से 12 जुलाई तक चलने वाली पीजी डिप्लोमा की परीक्षा में शामिल होने के लिए पैरोल मांगा था। चौटाला हिसार स्थित गुरूजाम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा से काउंसिलिंग एंड बिहेवियर मोडिफिकेशन में पीजी डिप्लोमा कर रहे हैं। उच्च न्यायालय ने इससे पहले उन्हें अपनी भांजी के विवाह में शामिल होने के लिए पैरोल दिया था। अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा में शामिल होने के लिए एक जुलाई से चौटाला को हरियाणा लेकर जाएं।

 

प्रमुख खबरें

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन