दिल्ली: ललित मोदी के भाई को 2019 के दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2025

भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को 2019 में दुष्कर्म के एक मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी समीर को आज विदेश से लौटने पर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है।

इस बीच, समीर के अधिवक्ता ने दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं और उनसे पैसे ऐंठने का प्रयास है। पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि समीर के खिलाफ 2019 में एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई