Delhi Police ने धोखाधड़ी के मामले में शक्ति भोग के सीएमडी को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2023

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने बृहस्पतिवार को शक्ति भोग फूड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: Sharad Pawar का उत्तराधिकारी चुनने के लिए राकांपा समिति की अहम बैठक आज

इसमें कहा गया है कि कुमार और कंपनी के अन्य आरोपी निदेशकों ने शिकायतकर्ता को कच्चे माल की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये के ‘पोस्ट डेटेड’’ चेक जारी किए थे, लेकिन चेक भुनाए नहीं जा सके क्योंकि कंपनी का खाता पहले ही ‘ब्लॉक’ कर दिया गया था। बयान के अनुसार, मामले में आगे जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Shahjahanpur में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की