By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2025
दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके संबंध कंबोडिया से इसका संचालन करने वालों से हैं। इन लोगों ने एक फर्जी ट्रेडिंग एप्लीकेशन के जरिए एक व्यक्ति से 8.04 लाख रुपये की ठगी की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपी माणिक अग्रवाल (25), अब्दुल्ला उर्फ लूसिफर (23), मोहम्मद आमिर उर्फ रॉकी (26) और शनमिया खान को एक जांच के बाद पकड़ा गया। इस मामले में तीन दिनों के भीतर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग तीन करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले लेनदेन का पता चला।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, गिरोह ने पीड़ित व्यवसायी को फर्जी आईपीओ आवंटन दिखा कर 101 शून्य वेल्थ सर्किल नामक मंच में अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश करने को ललचाया। उसका विश्वास जीतने के लिए उसके खाते में 5,000 रुपये जमा करवा दिए गए।
बाद में ऐप में आठ लाख रुपये की फर्जी लोन एंट्री कर दी गई और रकम न चुकाने पर जुर्माना लगाने की धमकी दी गई। दबाव में आकर उसने अगस्त में एक निजी बैंक खाते में 8.04 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए।
बैंक खाते से जुड़ी कुल 16 शिकायतें मिलीं, जिनमें तीन दिनों के भीतर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग तीन करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले लेनदेन का खुलासा हुआ। मामला दर्ज कर लिया गया है तथा गिरफ्तार व्यक्तियों के अन्य फरार साथियों को पकड़ने तथा पूरे साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है।