रोहिणी में दिल्ली पुलिस की महिला SI ने की खुदकुशी, घर में फंदे से लटकी मिली लाश

By रेनू तिवारी | Jul 26, 2025

दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ 29 वर्षीय दिल्ली पुलिस उप निरीक्षक सविता ने रोहिणी स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को हुई इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत जांच शुरू कर दी है।

रोहिणी में दिल्ली पुलिस की महिला SI ने की खुदकुशी

दिल्ली पुलिस की 29 वर्षीय उप निरीक्षक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में स्थित अपने घर पर कथित तौर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान बाहरी दिल्ली के अमन विहार थाने में तैनात 2021 बैच की उप निरीक्षक सविता (29) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह रोहिणी के सेक्टर-11 स्थित अपने घर में फंदे से लटकी मिली।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया, ‘‘घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर सेक्टर-11 इलाके से मिली। हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव की रहने वाली महिला पुलिसकर्मी रोहिणी में तीसरी मंजिल में एक फ्लैट में रहती थी।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुये परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या करने की खबरें आययी है। पूर्वी दिल्ली के जीडी कॉलोनी इलाके में 19 मई 2025 सुबह कथित मानसिक तनाव के कारण दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की संदिग्ध आत्महत्या से मौत हो गई। मृतक की पहचान उस्मानपुर थाने में तैनात ललित सिरोही के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि सिरोही अपने परिवार के साथ फ्लैट नंबर 21 में किराए पर रहते थे। अधिकारियों के अनुसार, सिरोही की पत्नी सोमवार सुबह करीब 8 बजे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि जब वह घर लौटीं, तो उन्होंने सिरोही को कमरे में खून से लथपथ पाया और पास में ही उनकी सरकारी पिस्तौल भी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि परिवार उन्हें तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

United States के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh के रायबरेली में BLO पर हमला करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

Noida: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार