Delhi Pradesh Congress के नेताओं ने Rekha Gupta के खिलाफ प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2025

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति और कई चुनावी वादों को ‘‘पूरा नहीं करने’’ को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ तथा कई अन्य नेता कांग्रेस कार्यालय ‘24 अकबर रोड’ पर एकत्र हुए और दिल्ली की मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

निजामुद्दीन ने कहा, ‘‘मैं उत्तराखंड में जब विधायक बना था तो नारायण दत्त तिवारी जैसा गंभीर मुख्यमंत्री देखा। दिल्ली ने एक समय शीला दीक्षित जी जैसी गंभीर मुख्यमंत्री को देखा है, लेकिन आज दिल्ली में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं, जो बोलने से पहले सोचती तक नहीं हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि रेखा गुप्ता के शब्दकोश में दिल्ली की जनता को राहत देने का कोई शब्द नहीं है।

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘यह भी संभव है कि अधिकारी इन्हें गंभीरता से ही नहीं लेते, इनकी बात ही नहीं सुनते।’’ निजामुद्दीन ने आरोप लगाया, ‘‘प्रदूषण जैसे मुद्दों पर जनता की कोई सुनवाई नहीं है। आम आदमी पार्टी और भाजपा की जुगलबंदी में दिल्ली की जनता पिस रही है।’’

देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ी-बड़ी बातें तो कीं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की माताओं-बहनों से भाजपा ने वादा किया था कि होली-दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये भेजे जाएंगे। दिल्ली की माताएं-बहनें आज तक इन वादों के पूरा होने का इंतजार कर रही हैं। वहीं, जब भी रेखा गुप्ता जी को उनके वादे याद दिलाए जाते हैं, तो उनकी जुबान बंद हो जाती है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत