प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली को विकास परियोजनाओं का उपहार मिलेगा: मुख्यमंत्री गुप्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2025

दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत कई परियोजनाएं शुरू करेगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम के दौरान 15 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें नए अस्पताल ब्लॉक, 101 आरोग्य मंदिर और 150 डायलिसिस केंद्र शामिल हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ सेवा पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से शुरू हो रहे 15 दिवसीय उत्सव के दौरान निवासियों को हर दिन एक नया उपहार मिलेगा।

उन्होंने कहा, ये परियोजनाएं और कार्यक्रम दिल्ली के विकास को नयी गति और नयी ऊंचाइयां प्रदान करेंगे तथा शहर को विकसित दिल्ली बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई