दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विमान, रेल सेवाएं बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2019

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण 27 ट्रेनें देरी से चलीं और विमानों का परिचालन बाधित हुआ। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जो इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री नीचे है। रेलवे ने बताया कि 27 ट्रेनें औसतन करीब तीन से चार घंटे की देरी से चलीं। मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन और इलाहाबाद-नयी दिल्ली दुरंतो सहित कई ट्रेनें देरी से चलीं। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता सुबह साढ़े पांच बजे 200 मीटर दर्ज की गयी जो सुबह साढ़े आठ बजे तक घटकर 100 मीटर हो गयी।

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में कोहरे का असर, नौ ट्रेनों के परिचालन में हुई देरी

पालम में दृश्यता सुबह साढ़े पांच बजे और साढ़े आठ बजे 50 मीटर दर्ज की गयी जिसके कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन बाधित हुआ। दिल्ली हवाईअड्डे के एक सूत्र ने कहा, ‘कोहरे के कारण कुछ विमानों को प्रस्थान बिंदुओं पर रोक कर रखा गया था। इसके कारण विमानों के परिचालन में देरी हुई।’ उन्होंने कहा हालांकि अब तक बड़े पैमाने पर विमानों का न तो मार्ग परिवर्तित किया गया है और न ही उन्हें रद्द किया गया है। दिल्ली में विमानों के उड़ान भरने के लिये हवाईपट्टी पर न्यूनतम दृश्यता 125 मीटर जरूरी है। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान के 21 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान