एडीजे मौत मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया चौंका देने वाली बात, सिर में हुए थे मल्टीपल फ्रैक्चर

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 04, 2021

बिहार के धनबाद जिले और सत्र न्यायाधीश जज उत्तम आनंद की मौत मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत से जुड़े कई ऐसे राज सामने आए है जिन्हें सुनने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक जज का जबड़ा टूटा हुआ था और उनके सिर की हड्डी में कई जगह फ्रैक्चर भी हुए थे। जज के सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हुई। साथ ही रिपोर्ट में कई अंदरुनी और बाहरी चोट के बारे में भी पता चला है। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से जज बेहोश होकर सड़क पर ही गिर पड़े थे और साथ ही उनके पेट में भी खून भर गया था। 

इसे भी पढ़ें: बिहार के कटिहार में निजी कंपनी के एजेंट के साथ हुई लूटपाट, 10 लाख रुपए लेकर फरार हुए बदमाश 

सीसीटीवी फुटेज कर रही साजिश का इशारा

अब आगे की जांच इसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी। एसडीएम और डीसी को भी जज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी सौंप दी गई है। फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और साथ ही आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस केस के बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि सभी न्यायिक अधिकारियों के घरों पर राज्य पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम करे। जज आनंद की मौत 28 जुलाई को हुई थी जब एक ऑटो वाले ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी थी। इस केस में सीसीटीवी फुटेज किसी साजिश की ओर इशारा कर रही है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा