धोनी ने पंड्या को तेज गेंदबाज के रूप में लेना सही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2016

धर्मशाला। हार्दिक पंड्या ने अपने पदार्पण वनडे में नयी गेंद संभालकर शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनका पक्ष लेते हुए कहा कि यह आलराउंडर अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियन्स ट्राफी में उनका प्रमुख तेज गेंदबाज हो सकता है। भारत को चैंपियन्स ट्राफी से पहले केवल आठ वनडे खेलने हैं और धोनी इसलिए पंड्या को आजमाना चाहते हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 31 रन देकर तीन विकेट लिये। धोनी ने कहा, ‘‘हम उसे तीन तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में उपयोग करना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह नयी गेंद का फायदा उठाये। इसका कारण यह है कि वह भ्रम में डालने वाला गेंदबाज है। वह तेज गेंदबाजी कर सकता है। वह मूवमेंट हासिल करता है और यहां तक कि उस विकेट पर स्विंग हासिल कर सकता है जिसमें कि अन्य गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिलती। वह ऐसा गेंदबाज है जो विकेट हासिल कर सकता है।’’ पंड्या और उमेश यादव ने मिलकर न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरा। धोनी ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि वह नयी गेंद से अपना कमाल दिखाये। चैंपियन्स ट्राफी से पहले हमें केवल आठ वनडे खेलने हैं। इसलिए हम यह देखना चाहेंगे कि वह (पंड्या) भिन्न परस्थितियों में कैसी गेंदबाजी करता है। वह कितनी जल्दी परिस्थितियों से तालमेल बिठाता है। यदि वह आज जैसा प्रदर्शन जारी रखता है तो फिर हम उसे तीन तेज गेंदबाजों में पहले गेंदबाज के रूप में क्यों नहीं चुन सकते।''

 

भारतीय कप्तान ने अन्य तेज गेंदबाजों उमेश और जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। धोनी ने कहा, ‘‘बुमराह भी बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करता है जहां वह विकेट हासिल कर सकता है। इसके अलावा वह डेथ ओवरों का भी अच्छा गेंदबाज है। इसलिए यदि मैं उसके ओवर बचाकर रखता हूं तो फिर किसी भी समय उसका उपयोग कर सकता हूं। उमेश अच्छी लाइन से गेंदबाजी करता है। पिछले डेढ़ वर्षों में उसने निरंतर अच्छी गेंदबाजी की है। वह गेंद को स्विंग कर रहा है। वह सही क्षेत्रों में गेंद कराता है। इसलिए उसके पास अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चैंपियन्स ट्राफी भी हमारे दिमाग में है। वह इंग्लैंड में होगी जहां गेंदबाजों को थोड़ा स्विंग मिलती है। इसलिए यदि वह (उमेश) तेजी से सही क्षेत्र में गेंद पिच कराता है तो वह बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है।’’ धोनी ने कहा कि रोहित शर्मा और केदार जाधव जैसे कामचलाउ गेंदबाजों की टीम संयोजन तैयार करने में अहम भूमिका है।

प्रमुख खबरें

अल्पसंख्यकों पर हमला अस्वीकार्य: Chief Minister Stalin

Health Tips: कम चीनी बच्चों को देती है स्वस्थ भविष्य, दिल की बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘वीर बाल दिवस’