Diamond League Doha 2024 Live Streaming: दोहा में इतिहास रच सकते हैं नीरच चोपड़ा, जानें कब, कहां और कैसे देखें इवेंट

By Kusum | May 09, 2024

दोहा में होने वाली डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा गुरुवार से अपने सीजन की शुरुआत करने वाले हैं। इस लीग में उनकी सीजन की ये पहली प्रतियोगिता है। नीरच के अलावा एशियन गेम्स मेडलिस्ट किशोर जेना भी दोहा लीग में हिस्सा लेंगे। जेना पहली बार डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे हैं। जुलाई में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले ये प्रतियोगिता दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। 


वहीं इस लीग में 10 जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे। नीरज और जेना का सामना यहां पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट चेक गणराज्य के याकूब वालेश से होगा। यूरोपीय चैंपियन जर्मनी के जूलनियन वेबर भी लीग में उतरेंगे। नीरज पिछली बार दोहा लीग में पहले स्थान पर रहे थे, 2023 में वालेश और पीटर्स को उन्होंने हराया था। 


वहीं, दोहा की बात करें तो पीटर्स ने 2022 में 93.07 मीटर का थ्रो फेंका था। टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट वालेश ने 2023 डायमंड लीग जीती थी। उन्होंने दोहा में 2022 में 90.88 मीटर का थ्रो फेंका था। 


नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के तीन अलग अलग चरण जीते हैं। 2022 में चैंपियन ट्रॉफी हासिल की थी, जबकि इसी साल के फाइनल में उन्होंने 88.44 मीटर की थ्रो फेंकी थी। वह पिछले साल अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके थे। उन्हें वालेश के हाथों हार मिली थी। यूजीन में हुए फाइनल में वह केवल 83.80 मीटर का ही थ्रो फेंका था। 


कब है डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट?

डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट 10 मई को है।


डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट किस समय शुरू होगा?

डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट रात 10 बजे शुरू होगा। 


डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 8 पर होगा।


डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग?

डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो का इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी। 

प्रमुख खबरें

गुलाम नबी आजाद से लेकर बीजेपी तक को चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले उमर अब्दुल्ला क्या बारामूला से उतर कर फंस गए हैं?

Chai Par Sameeksha: Raebareli-Amethi में क्या है माहौल, केजरीवाल के घर में क्यों मचा दंगल?

Prickly Heat: चुभती-जलती घमौरियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम

Arvind Kejriwal की मुश्किलों के और बढ़ाने की तैयारी में ED, दाखिल कर दी कोर्ट में नई याचिका