क्या प्रकाशकों को सच में मिली गूगल और फेसबुक द्वारा 600 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता?

By अंकित सिंह | Jun 12, 2021

तकनीक और इंटरनेट के जमाने में ऑनलाइन न्यूज़ कमाई का अच्छा जरिया बनता जा रहा है। इन्हीं सबके बीच नियामक और राजनीतिक दबाव को ध्यान में रखते हुए फेसबुक और गूगल ने विश्व स्तर पर समाचार आउटलेट को सहयोग देने की बात करते हुए संयुक्त रूप से 600 मिलियन डॉलर की प्रतिबद्धता जताई थी। इसे डिजिटल युग के लिए क्रांतिकारी कदम माना जा रहा था। यह भी कहा जा रहा था कि इससे डिजिटल क्षेत्र में नए लोग जुड़ेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना का असर! भारत में प्रति ग्राहक इंटरनेट डेटा का उपयोग 6 सालों में 43 गुना बढ़ा


तकनीक की इन दोनों दिग्गज कंपनियों के घोषणा के अनुसार अब तक हजारों मीडिया आउटलेट्स को फैक्ट चेकिंग और रिपोर्टिंग से लेकर ट्रेनिंग तक की हर चीज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इनके अनुसार कुछ प्रशासकों ने इनका आभार भी जताया है। लेकिन साथ ही साथ यह भी कहा जा रहा है कि तकनीक के इन बड़ी कंपनियों के इस घोषणा के बाद से समाचार आउटलेट्स के कारोबार  पर फर्क पड़ा है और विज्ञापन राजस्व में गिरावट आई है।


दूसरी ओर कई मीडिया विश्लेषकों और समाचार व्यवसाय के अधिकारियों ने यह भी दावा किया की गूगल और फेसबुक ने जिस फंडिंग को निर्धारित किया है उससे प्रशासकों के विज्ञापन राजस्व में हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो पा रही है। उनका यह भी दावा है कि तकनीकी कंपनियों ने डिजिटल विज्ञापन व्यापार पर कब्जा कर लिया है। एक मार्केट रिसर्च कंपनी eMarketer के अनुसार, 2020 में Google और Facebook ने अमेरिकी डिजिटल विज्ञापन राजस्व का 54% मार्किट कैप्चर किया हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: Social Media influencer बनकर खूब करें कमाई, निवेश की भी जरूरत नहीं


कुछ प्रकाशकों का यह भी आरोप है कि तकनीक की इन दोनों कंपनियों के ऐलान के अनुसार किसको कितनी फंडिंग की गई और कब की गई, इसके बारे में कुछ भी साफ नहीं है। यही कारण है कि अब कुछ प्रकाशक इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। उन प्रकाशकों का यह भी कहना है कि हमें ग्रांट देने की बजाय पहले जैसी स्थिति को बहाल कर दिया जाए। हम उससे ही अपने नुकसान की भरपाई कर लेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: जिनके पास इंटरनेट नहीं, उन्हें भी टीकाकरण की सुविधा मिलनी चाहिए: राहुल


इसके साथ ही गूगल ने मंगलवार को भारत में 30 समाचार संगठनों के साथ अपने न्यूज शोकेस की पेशकश की, जिसका मकसद गूगल के समाचार और खोज मंचों पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदर्शित करने के लिए प्रकाशकों को प्रोत्साहित करना और समर्थन देना है। इसके साथ ही गूगल भारत में अगले तीन वर्षों के दौरान समाचार संगठनों और पत्रकारिता विद्यालयों के 50,000 पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों को डिजिटल हुनर सिखाएगा। गूगल के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) ब्रैड बेंडर ने कहा, ‘‘हम अब प्रकाशकों की मदद के लिए न्यूज शोकेस पेश कर रहे हैं, ताकि लोगों को भरोसेमंद खबर मिल सके, विशेष रूप से इस महत्वपूर्ण समय में जब कोविड संकट जारी है। समाचार शोकेस दल प्रकाशकों की पसंद के अनुसार लेखों को बढ़ावा देता है, और उन्हें खबर के साथ अतिरिक्त संदर्भ देने की अनुमति भी देता है, ताकी पाठकों में इस बात की बेहतर समझ बन सके कि उनके आसपास क्या हो रहा है।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana