सीएम काफिले की गाड़ियों में भरा पानी मिला डीजल, 19 कारों को धकेलना पड़ा, प्रशासन में हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

By अंकित सिंह | Jun 27, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 वाहनों को गुरुवार को इसलिए खींचना पड़ा क्योंकि उनमें डीजल की जगह पानी भर दिया गया था। यह घटना राज्य के रतलाम जिले में एक पेट्रोल पंप पर हुई, जहां मुख्यमंत्री शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इंदौर से आ रही ये गाड़ियाँ रतलाम में ईंधन भरने के कुछ ही देर बाद खराब हो गईं, जिसके बाद उन्हें टो किया गया। घटना के वीडियो में एसयूवी को ड्राइवर और पेट्रोल पंप के कर्मचारी धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की नौ रैलियां, 200 सीटें होगी कवर, बिहार चुनाव के लिए BJP ने तैयार किया खास प्लान


बाद में ईंधन में मिलावट पाए जाने पर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। काफिले के एक ड्राइवर ने बताया कि गाड़ियां इंदौर से रतलाम आ रही थीं और ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुकी थीं। ड्राइवर ने बताया कि हमने टैंक में डीजल भरवाया था। कुछ गाड़ियां ईंधन भरने के बाद चली गईं और 1 किलोमीटर चलने के बाद खराब हो गईं, जबकि अन्य गाड़ियां यहीं खराब हो गईं। एक रिपोर्ट के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ईंधन के नमूने एकत्र किए और बाद में डीजल में पानी की मौजूदगी की पुष्टि की। अधिकारियों ने बाद में इंदौर से मुख्यमंत्री यादव के लिए एक अन्य बेड़े की व्यवस्था की।

प्रमुख खबरें

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज

Jharkhand: रामगढ़ जिले में एक महिला ने शराबी पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की