‘‘ Adani bubble’’ को लेकर राहुल गांधी की भविष्यवाणी हुई सच : Digvijay

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2023

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही बता दिया था कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर कीमतों में जबरदस्त उछाल एक ‘‘ बुलबुला ’’ है जो जल्द ही फूट जाएगा। हिडनबर्ग रिसर्च द्वारा धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयरों की कीमतों में हेराफेरी सहित कई आरोप लगाये जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों ने शेयर बाजार को बुरी तरह प्रभावित किया है। अडानी समूह ने आरोपों को झूठा बताया है। सिंह ने कहा, ‘‘लोकसभा में एक सुरक्षाकर्मी ने राहुल गांधी को बताया कि अडानी समूह के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने (गांधी) ने उससे कहा कि यह सिर्फ एक बुलबुला है जो जल्द ही फूट जाएगा।’’

राज्यसभा के नेता सिंह ने कहा कि एक महीने बाद ठीक ऐसा ही हुआ। सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान अधिकांश लोगों की आय गिर गई, लेकिन पूंजीपतियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया। उन्होंने कहा, यह समझना मुश्किल है कि जब बाजार बंद रहा तो कारोबारियों का बाजार पूंजीकरण कैसे आसमान छू गया। सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में वादा किया था कि वह विदेशों में जमा काले धन को वापस लाएगी, लेकिन पिछले नौ वर्षों में कुछ नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

Bihar: आरक्षण पर तेजस्वी यादव को चिराग पासवान ने दी चेतावनी, कहा- झूठ बोलना बंद करें, वरना...

FSSAI अब करेगी चावल, मसालों से लेकर डेयरी प्रोडक्ट की जांच, लिए जाएंगे सैंपल

उत्तर प्रदेश के बांदा में बोलेरो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

25 साल बाद फिर से लौट रहा है Nokia का यह पॉपुलर फोन, जानें इसके फीचर्स