दुर्गा पंडाल को लेकर भोपाल में हुआ विवाद , पुलिस ने दर्ज की FIR

By सुयश भट्ट | Oct 11, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में दुर्गा पंडालों के संचालक और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। यहां पुलिस ने झांकी संचालकों के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में एफआईआऱ दर्ज की है। FIR दर्ज होने झांकी संचालकों की नाराजगी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि अब झांकी संचालक वक्त से पहले ही प्रतिमा विसर्जन की बात कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर हिंदू संगठनों ने लगाई रोक 

आपको बता दें कि बिट्ठल मार्केट में दुर्गा झांकी के पास लग रहे मेले को लेकर पुलिस ने आपत्ति जताई है। जिसको लेकर पुलिस ने झांकी संचालकों के खिलाफ टीटी नगर और हबीबगंज थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की है।

इस विवाद के बढ़ने के बाद झांकी संचालक और पुलिस के बीच बैठक आयोजित की गई है। बैठक में एसपी साउथ साई कृष्णा एस थोटा, एएसपी अंकित जयसवाल, सीएसपी वीरेंद्र मिश्रा समिति के सदस्यों से चर्चा कर रहे हैं। बैठक में झांकी संचालकों ने एफआईआर दर्ज होने से नाराजगी जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें:त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट, आतंकी हमले की जताई जा रही आशंका, बढ़ाई गई चौकसी 

वहीं इस मुद्दे को लेकर भूपेंद्र सिंह ने मामले पर कहा कि कोई FIR दर्ज नहीं की जाएगी, यदि हुई होगी तो वापस ली जाएगी। बता दें कि प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लघंन करने वाले झांकी संचालकों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान