एटीपी मांट्रियल में नहीं खेलेंगे जोकोविच और फेडरर, नडाल करेंगे अगुवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2019

मांट्रियल। गत चैम्पियन राफेल नडाल सोमवार से शुरू होने वाले एटीपी मांट्रियल मास्टर्स में शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे क्योंकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन की तैयारियों के लिये इस अहम टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: राफेल नडाल को हराकर विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

इससे 33 साल के नडाल अपना खिताब बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। पिछले साल टोरंटो में उन्होंने फाइनल में उभरते हुए स्टार स्टेफानोस सिटसिपास को हराया था।आस्ट्रिया के दूसरे वरीय डोमिनिक थिएम को दूसरी जबकि जर्मनी के एलेक्जैंडर ज्वेरेव को तीसरी वरीयता दी गयी है। 

इसे भी पढ़ें: विम्बलडन: राफेल नडाल ने किर्गियोस को दी शिकस्त, सेरेना भी तीसरे दौर में पहुंची

फेडरर और जोकोविच के 12 अगस्त से शुरू होने वाले सिनसिनाटी मास्टर्स में भाग लेने की उम्मीद है। इससे उन्हें 26 अगस्त से फ्लशिंग मिडोज में शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी का मौका मिल जायेगा। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana