कैबिनेट बैठक के बाद Chinnaswamy Stadium में IPL मैच की इजाजत देने पर फैसला करेंगे: Shivakumar

DK Shivakumar
ANI

नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच को रोकने का कोई इरादा नहीं है लेकिन हमें भीड़ नियंत्रित करने के उपायों के बारे में सोचना होगा।’’

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों की इजाजत देने पर फैसला बृहस्पतिवार की कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद किया जाएगा।

सर्किट हाउस में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमारा चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच को रोकने का कोई इरादा नहीं है लेकिन हमें भीड़ नियंत्रित करने के उपायों के बारे में सोचना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें माइकल डी कुन्हा की समिति के सुझावों को भी धीरे-धीरे लागू करना होगा। वेंकटेश प्रसाद भी इससे सहमत हैं।’’ जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न त्रासदी में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक प्रशंसक घायल हो गए। शिवकुमार ने भरोसा दिलाया कि सरकार राज्य की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाए बिना क्रिकेट को बढ़ावा देने और प्रशंसकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़