पाकिस्तान सैन्य प्रवक्ता ने कहा, स्ट्राइक और मैच की तुलना एक साथ ना करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने सोमवार को भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विश्व कप में भारत से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हार की तुलना हवाई हमले से करने पर आपत्ति जतायी। सेना की मीडिया इकाई अंतर सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यह टिप्पणी तब की जब शाह ने विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और इस बार भी नतीजे एक जैसे रहे।

 

शाह 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर भारत की कार्रवाई का हवाला दे रहे थे। शाह ने ट्वीट किया कि समूची टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस शानदार जीत का जश्न मना रहा है। अपने निजी अकाउंट के जरिए गफूर ने सोमवार को शाह को जवाब दिया कि प्रिय अमित शाह, हां आपकी टीम जीत गयी। अच्छा खेली थी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी ISI के नए प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद

गफूर ने कहा कि स्ट्राइक और मैच, अलग-अलग तरह की दो चीजों की तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने ट्वीट में कहा कि संदेह हो तो हमारे नौशेरा के जवाबी हमले और 27 फरवरी के उल्लंघन पर दो भारतीय विमानों को गिराकर भारतीय वायु सेना को दिए जवाब के अंजाम को देख लें।

प्रमुख खबरें

Richa Chadha ने हीरामंडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में कही ये बात

Jaipur में पुलिस थाने के पास एक व्यक्ति का मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

Lok Sabha Election : हाथरस के हींग बाजार की बदहाली व्यापारियों के बीच बड़ा मुद्दा

भूलवश भारतीय क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा गया