जो इतिहास नहीं जानते उनका भविष्य नहीं: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2016

मुंबई। भारत की प्राचीन संस्कृति के संरक्षण और प्रदर्शनी की महत्ता को रेखांकित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि जो देश के समृद्ध इतिहास को नहीं जानते उनका भले वर्तमान हो लेकिन भविष्य निश्चित तौर पर नहीं होगा। फडणवीस ने कहा, ‘‘अपनी संस्कृति को समझने के लिए बेहतर होगा कि अपने प्राचीन सिक्कों, मुद्राओं और प्राचीन मुहरों को समझें। इससे समझने में मदद मिलेगी कि हम क्या हैं। प्राचीन काल की मुद्रा हमें उस समय की तस्वीर दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’’

 

सिक्का, मुद्रा और टिकटों की सालाना प्रदर्शनी ‘शुक्ल दिवस’ के 25 साल होने के मौके पर प्राचीन टिकटों, मुद्राओं और सिक्कों के लिए ऑनलाइन म्यूजियम ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट मिंटेजवर्ल्ड डॉट कॉम’ की शुरूआत के बाद वह उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ये हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इतिहास का हिस्सा है और इन चीजों को देखने से पुरानी चीजों की याद आ जाती है। मुझे इतिहास से बहुत प्यार है। जो इतिहास नहीं जानते उनका वर्तमान भले हो लेकिन भविष्य नहीं हो सकता। सबको देश के इतिहास पता होना चाहिए।’'

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय