तौलिए से बालों को सुखाने की ना करें गलती, होंगे यह नुकसान

By मिताली जैन | Jan 06, 2021

हम सभी की आदत होती है कि बालों को धोने के बाद उसमें मौजूद अतिरिक्त पानी निकालने के लिए हम तौलिए का इस्तेमाल करते हैं। आज तक हम सभी अपने घर में इसी तरीके को देखते हुए आए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को तौलिए की मदद से रगड़कर पोंछना बिल्कुल भी सही नहीं है। इसके आपके बालों को एक नहीं बल्कि कई तरह से नुकसान होता है। यकीन मानिए, इस लेख को पढ़ने के बाद आप कभी भी टॉवल ड्राइंग तकनीक से अपने बालों को सुखाना नहीं चाहेंगे−

इसे भी पढ़ें: हेल्दी और सुंदर बालों के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

बालों का टूटना

हेयर एक्सपर्ट बताते हैं कि जब आप बालों को वॉश करते हैं, उस समय आपके बालों के रूट्स काफी कमजोर हो जाते हैं और इसलिए अगर उस समय बालों को तौलिए की मदद से रगड़ा जाए तो काफी सारे बाल टूट जाते हैं। हो सकता है कि टॉवल ड्राइंग तकनीक से बाल सुखाने के बाद आपने भी अपने तौलिए पर काफी बालों को नोटिस किया हो। इसके अलावा इससे आपके बाल फ्रिजी भी हो जाते हैं। 


दोमुंहे बाल

दोमुंहे बाल देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते और ऐसे में दोमुंहे बालों को खत्म करने के लिए हम अक्सर हेयरकट का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दोमुंहे बालों की समस्या तब शुरू होती है, जब आप बालों को तौलिए से रगड़कर पोंछते हैं। उस समय आपके हेयर शाफ्ट रफ हो जाते हैं और बालों के स्प्ल्टि एंड्स की समस्या बढ़ने लगती है। इसलिए अगर आप सच में चाहती हैं कि आपके बालों के साथ यह समस्या ना हो, तो ऐसे में आपको आज की तौलिए से बालों को रगड़कर सुखाने की आदत को छोड़ देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मौसमी के रस से बालों को मिलते हैं यह फायदे, जानिए

बालों में रूखापन बढ़ना

हेयर केयर एक्सपर्ट के अनुसार, बालों को तौलिए से रगड़कर साफ करने से उसका रूखापन बढ़ने लगता है। जब आप बालों को रगड़ती हैं तो पानी के साथ−साथ उसकी प्राकृतिक नमी भी अब्जॉर्ब हो जाती है और बाल काफी अधिक शुष्क व बेजान नजर आते हैं। 


यह है सही तरीका

चूंकि हम सभी ने बचपन से तौलिए से रगड़कर ही बालों को सुखाना सीखा है, इसलिए यह जरूरी है कि आप यह जानें कि बालों को किस तरह सुखाया जाए, जिससे उन्हें नुकसान ना हो। हेयर केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके लिए आप एक कॉटन टी−शर्ट या एक माइक्रोफ़ाइबर तौलिए से बालों को रैप करें। कुछ देर में सारा अतिरिक्त पानी टी−शर्ट या तौलिया अब्जार्ब कर लेगा। 


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान