पार्टनर को करना है खुश तो सुबह उठकर बस करें ये काम, मूड के साथ रिलेशनशिप भी हो जाएगा हैप्पी

By एकता | Dec 28, 2021

प्यार जाहिर करने के सबके अपने अपने तरिके होते हैं। अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति अपने पार्टनर के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है। पर कई बार बिजी लाइफस्टाइल के चलते अपने पार्टनर को टाइम दे पाना मुश्किल हो जाता है। इससे आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते में खटाश आने लगी हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बिजी लाइफस्टाइल के चलते भी आप अपने पार्टनर्स को खुश रख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी बल्कि मॉर्निंग में हमारे बताएं हुए ये कुछ आसान टिप्स अपनाने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: कूल डैडी बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

- सुबह उठते ही एक प्यारा सा मैसेज मिल जाए तो पूरा दिन ख़ुशी ख़ुशी निकल जाता है। सुबह उठते ही कुछ और करे या ना करे सबसे पहले अपने पार्टनर को गुड मॉर्निंग विश करें। गुड मॉर्निंग विश के साथ जादू की झप्पी भी मिल जाएं तो इससे आप और आपके पार्टनर को ख़ुशी मिलेगी। ऐसा करने से आप दोनों के दिन की शुरुआत अच्छी होगी और पूरा दिन आप हैप्पी रहेंगे।


- तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं होता? सुबह उठते ही कोई भी बहाना ढूंढ़कर अपने पार्टनर की तारीफ करें। आपके मुँह से तारीफ सुनकर आपका पार्टनर ख़ुशी से झूम उठेगा। वैसे भी फीमेल पार्टनर को तारीफ सुनना काफी अच्छा लगता है। ऐसा करने से आपके पार्टनर का विश्वास बढ़ेगा और दोनों के रिश्ते में सकारात्मकता आएगी।


- चाय, कॉफी पीना किसे पसंद नहीं होता पर सुबह उठकर किचन में जाकर मेहनत भी कोई नहीं करना चाहता। इसलिए अपने पार्टनर को खुश करने के लिए सुबह उन्हें बेड टी जरूर दें। ऐसा करने से बिजी लाइफस्टाइल के चलते जो समय आप दोनों एक दूसरे को नहीं दे पा रहें उन्हें साथ में गुजारने में मदद मिलेगी।


- सुबह की शुरुआत हंसी मजाक से हो तो पूरा दिन हैप्पी हैप्पी गुजर जाता है। आप सुबह के समय अपने पार्टनर से रोमांटिक बाते कर सकते हैं या फिर पार्टनर को कोई अच्छा सा चुटकुला सुना सकते हैं। सुबह एक दूसरे के साथ गपशप करने से दोनों का मूड फ्रेश हो जायेगा और रिश्ते में खुशहाली आएंगी।


- सुबह उठकर खाना बनाना फीमेल पार्टनर को सबसे बोरिंग काम लगता है। ऐसे में उन्हें खुश करने के लिए आप खाना बनाते समय उनकी मदद करें। आप चाहें तो छुट्टी के दिन अपने पार्टनर को नाश्ता बनाकर दे सकते हैं या हर दिन सब्जियाँ धोने में और काटने में उनकी मदद कर सकते हैं। आपको मदद करता देख उनको ख़ुशी मिलेगी। उनको खुश देखकर आपको ख़ुशी मिलेगी।

 

 - एकता

प्रमुख खबरें

राजनीति में सबसे भ्रष्ट परिवार गांधी परिवार है, National Herald Case को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

अहमदाबाद के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली; पुलिस हाई अलर्ट पर

ईडी की छवि धूमिल हो गई, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शिवकुमार ने साधा निशाना

बोल रहे थे मोदी, अचानक रोका भाषण, फिर जो कहा- हिले 57 मुस्लिम देश!