By रेनू तिवारी | Sep 12, 2025
गोवा से एक परेशान करने वाली घटना सामने आयी है। इस तरह की घटनाएं विश्वभर में भारत की गलत छवि को दिखाएगा। पहले भी कई अस्पतालों में महिलाओं को डॉक्टरों द्वारा गलत तरह से छूने की वारदातें हुई है। लेकिन ताजा मामला एक विदेशी के साथ हुआ है। गोवा में एक निजी स्वास्थ्य सुविधा से संबद्ध एक डॉक्टर को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती एक स्पेनिश नागरिक के साथ अनुचित व्यवहार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है, अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को स्पेनिश मरीज की बहन द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। शिकायत के अनुसार, कथित घटना 31 अगस्त को हुई जब मरीज को ओल्ड गोवा स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि एक चिकित्सक ने कथित तौर पर मरीज को कई जगहों पर अनुचित तरीके से छुआ। पुलिस ने बताया, ‘‘चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।